राजनांदगांव शहर के वार्ड नंबर 18 पेंड्री में शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को वार्ड वासियों ने एक ज्ञापन सौंपा । गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर डॉ. सिंह यहां पहुंचे थे। इस दौरान वार्डवासियों ने डॉ सिंह को
.
वार्डवासियों का कहना है कि आबकारी विभाग पेंड्री में शराब दुकान खोलने के लिए जगह की तलाश कर रहा है। यहां देशी और विदेशी शराब दुकान खोलने की तैयारी कुछ राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है। यदि यहां शराब दुकान खोली गई तो आए दिन मारपीट होते रहेंगे।
वार्ड का माहौल खराब होगा। नजदीक ही प्राथमिक शाला, हाईस्कूल व मिडिल स्कूल संचालित हैं। यहां गुरु घासीदास बाबा का जैतखाम भी वार्ड में स्थापित है। ऐसे में शराब दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।