Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
HomeराशिफलMulank 4 Rashifal 2025: मूलांक 4 वाले 2025 में शिक्षा में हासिल...

Mulank 4 Rashifal 2025: मूलांक 4 वाले 2025 में शिक्षा में हासिल करेंगे बड़ा मुकाम, स्वास्थ्य के प्रति रहें सचेत, वरना…



Mulank 4 Rashifal 2025 : 4 मूलांक वाले व्यक्तियों के लिए यह वर्ष 2025 नए परिवर्तन के साथ काफी उतार चढ़ाव लेकर आने वाला है. अंक ज्योतिष के आधार पर देखा जाए तो चार अंक का स्वामी ग्रह राहु को माना जाता है. राहु को छाया ग्रह एवं आकस्मिक घटनाओं का कारक ग्रह माना जाता है ऐसे में 4 मूलांक के लोग अर्थात जिनका जन्म 4, 13, 22, 31 दिनांक को हुआ है. उनके लिए यह वर्ष आकस्मिक रूप से उतर एवं चढ़ा के रूप में प्रभाव स्थापित कर सकता है. वर्ष 2025 का मूलांक 9 होता है. 9 अंक का स्वामी मंगल को माना जाता है. मंगल को प्रभुत्व एवं वर्चस्व स्थापित करने वाला ग्रह माना गया है. साहस, संपन्नता, सैन्य तंत्र, पुलिस, आग, ऊर्जा, क्रोध, आक्रामकता तथा जिद्द का कारक ग्रह भी मंगल को माना जाता है. मंगल, राहु का मित्र ग्रह नही माना जाता है. ऐसे में वर्ष 2025, 4 मूलांक वाले लोगों के लिए तीव्र सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव स्थापित करने वाला है.

पारिवारिक जीवन : मूलांक 04 वाले के लिए पारिवारिक जीवन साल 2025 साधरण तौर पर रहने वाला है. परिवार के सदस्य का व्यवहार आपके प्रति अनुकूल नहीं रहेगा,परिवार में तनाव बनेगा, लेकिन आपका ईमानदारी का स्वभाव आपके परिवारिक रिश्ता जुड़ने में अहम भूमिका रहेगी. इस समय परिवार का आर्थिक स्थति अनुकूल नहीं रहेगा. रिश्तेदार के साथ रिश्ता मजबूत बनेगा,जिसे रिश्ते में मधुरता बढ़ जाएगी. मई के बाद पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा. जिन मित्रों के साथ अनबन बना हुआ था उनसे रिश्ता मजबूत होगा. इस समय अपने आप को नियंत्रण में रखें. पारिवारिक खर्च पर ध्यान दें.

Vitamin According Planet: इन चीजों को खाने से विटामिन और ग्रहदशा दोनों होंगे अच्छे, शरीर भी रहेगा एकदम स्वस्थ!

हेल्थ : स्वास्थ्य एवं मनोबल के दृष्टिकोण से बात किया जाए तो इस वर्ष काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता. मानसिक स्थिति में काफी सकारात्मकता एवं नकारात्मकता देखने को मिलेगा. अचानक प्रगति आश्चर्यजनक कार्यों में परिवर्तन और संभावित घटनाओं में वृद्धि निरंतर में कमी की स्थिति इस वर्ष देखने को मिल सकती है. मनोवृति में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. वाहन आदि चलाते समय विशेष रूप से सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि राहु एवं मंगल के प्रभाव से दुर्घटनाओं में वृद्धि हो सकती है. चोट अथवा ऑपरेशन की घटनाओं में वृद्धि हो सकती है. मानसिक रूप से तनाव में वृद्धि हो सकता है. धार्मिक अलगाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. चिड़चिड़ापन में वृद्धि हो सकती है.

शिक्षा तथा करियर : विधार्थियों के लिए साल 2025 अनुकूल रहने वाला है. छात्र अपनी पढाई पर विशेष ध्यान देंगे, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करेंगे आपके पढाई से माता पिता का सहयोग मिलेगा. उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है. आपके लिए साल 2025 बहुत ही लाभकारी रहने वाला है. इंजीनियरिंग तथा डाक्टर की पढाई की तैयारी कर रहे, उनसे आप सफल रहेंगे विदेश में जाकर पढाई करने का प्लान किए है, उनको सकारात्मक परिणाम मिलेगा. करियर में साल के मध्य तक ठीक नहीं रहेगा. उसके बाद आपका करियर में उन्नति होगा. आप भरपूर उर्जा के साथ कार्य करेंगे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है, आपका प्रदर्शन ठीक रहेगा.

Tulsi Ke Niyam: तोड़ना तो दूर इस दिन छुएं भी नहीं तुलसी का पौधा, नहीं तो तरस जाएंगे सुख समृद्धि के लिए! जानें नियम

करियर एंड फाइनेंस :मूलांक 04 वाले के लिए नया साल 2025 में आर्थिक स्थति मजबूत होगी. व्यापार ठीक चलेगा लेकिन बिच बिच में रुकावट होने के कारण आर्थिक अथिति ठीक रहेगी. आप पूर्ण विश्वास के साथ अपने कार्य पर ध्यान दें. राहु मई 2025 तक मीन राशि में रहेगे. आर्थिक स्थति को साधारण रहेगी, लेकिन साल के मध्य से आपकी आर्थिक स्थति मजबूत होगी. धन का अच्छा लाभ होगा. खर्च पर नियंत्रण करें. वित्तीय हालत में सुधार होगा. अपने कार्य को ठीक रखें. बैक का लेनदेन है, उसको समय पर पैसा भरें.

लव एंड रिलेशनशिप : घरेलू कार्यों को लेकर तनाव हो सकता है. नींद में कमी हो सकती है, सुख में कमी हो सकती है. घरेलू संसाधनों को लेकर के तनाव या परिवर्तन देखने को मिल सकता है. दांपत्य जीवन एवं प्रेम संबंधों के लिए वर्ष वर्ष 2025 चार मूलांक के लोगों के लिए थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर तनाव होना. जीवनसाथी को सर्जरी के लिए जाना पड़ सकता है. जीवनसाथी को मानसिक रूप से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. पितृ दोष अथवा प्रेत बाधा की स्थिति के कारण दांपत्य जीवन में बिखराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. प्रेम संबंधों में अचानक मधुरता तथा अचानक से अवरोध अथवा तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

Mulank 3 Rashifal 2025: मूलांक 3 को नई नौकरी, प्रमोशन का योग! जानें कैसा रहेगा आपका नया साल, ये उपाय आएंगे काम

उपाय : 

  1. गणेश चतुर्थी का व्रत करना एवं गणपति की आराधना विशेष रूप से लाभदायक होगा. रविवार सोमवार तथा शनिवार का दिन विशेष रूप से शुभ फल प्रदायक होगा. भगवान शिव की उपासना से भी विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है.
  2. नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करें, भगवान विष्णु का पूजन करें, प्रत्येक शनिवार को भगवान शनि का पूजन करें, गरीब लोगो को भोजन कराएं .

लकी नंबर: 4 और 06
लकी कलर: नीला
शुभ दिन: शुक्रवार ,शनिवार
शुभ रत्न: पुखराज

Tags: Ank Jyotish, Astrology



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular