आज का पंचांग, 23 दिसंबर 2024: आज पावन पवित्र पौष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र, सौभाग्य योग, कौलव करण, सोमवार दिन और पूर्व दिशाशूल है. आज सोमवार और रुक्मिणी अष्टमी का व्रत है. जी हां, हर साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रुक्मिणी अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस दिन व्रत-पूजन करने से मां रुक्मिणी के साथ भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद मिलता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन द्वापर युग में विदर्भ के राजा भीष्मक के घर देवी रुक्मिणी ने जन्म हुआ था. देवी रुक्मिणी को मां लक्ष्मी का अवतार माना जाता है.
धार्मिक मान्यता है कि रुक्मिणी अष्टमी के दिन व्रत करने और देवी रुक्मिणी की पूजा करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं, जिससे वे अपने भक्तों को अन्न, धन सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. रुक्मिणी अष्टमी के दिन पूजा और व्रत करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं.
वहीं, सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान शिवजी की पूजा करते हैं. शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं. उस जल में धतूरा, फूल, दूध और चावल आदि डालकर भोलेनाथ को अर्पित करते हैं. शिव मंत्र का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. भोलेनाथ की कृपा से धन और धान्य बढ़ता है. पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, चौघड़िया, अशुभ समय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग, 23 दिसंबर 2024
आज की तिथि- अष्टमी – 05:10 पी एम तक, फिर नवमी
आज का नक्षत्र- उत्तरा फाल्गुनी – 09:09 सुबह तक
आज का करण- कौलव – 05:10 पी एम तक, तैतिल – 06:32 ए एम तक
आज का योग- सौभाग्य – 07:53 पी एम तक
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- सोमवार
चंद्र राशि- कन्या
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:10 ए एम
सूर्यास्त- 05:30 पी एम
चन्द्रोदय- 01:04 ए एम
चन्द्रास्त- 12:26 पी एम, 24 दिसंबर
आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: 11:59 ए एम से 12:41 पी एम तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त: 12:41:07 से 13:22:24 तक, 14:44:58 से 15:26:15 तक
कुलिक: 14:44:58 से 15:26:15 तक
कंटक: 09:14:41 से 09:55:58 तक
राहु काल: 08:28:14 से 09:45:39 तक
कालवेला/अर्द्धयाम: 10:37:15 से 11:18:32 तक
यमघण्ट: 11:59:49 से 12:41:07 तक
यमगण्ड: 11:03:03 से 12:20:28 तक
गुलिक काल: 13:37:53 से 14:55:17 तक
दिशाशूल: पूर्व
ये भी पढ़ें: प्रेमानंद बाबा ने बताया ऐसा उपाय कि चमक उठेगी किस्मत, बस ब्रह्ममुहूर्त में उठकर करना होगा ये काम, आसान है टिप्स
ये भी पढ़ें: क्रिसमस के दिन बड़ा खेल खेलेगा यह ग्रह, सवा दो दिन के लिए इस राशि में करेगा गोचर, मालामाल होंगे ये 3 राशिवाले
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 05:31 IST