Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeराजस्थानवीडियो में देखिए एक रोटी की कीमत 1300 सीरियन पाउंड: दुकानों...

वीडियो में देखिए एक रोटी की कीमत 1300 सीरियन पाउंड: दुकानों के बाहर लंबी लाइनें, बिजली गायब, 90% परिवार गरीबी रेखा से नीचे


सीरिया की राजधानी दमिश्क में लोगों की सुबह ब्रेड यानी रोटियां खरीदने से शुरू होती है। रोटी की बाकायदा दुकानें हैं। इनके सामने सुबह 7 बजे से ही लंबी लाइनें लगने लगती हैं। एक रोटी की कीमत करीब 1300 सीरियन पाउंड है।

.

गृह युद्ध की वजह से सीरिया में बहुत ज्यादा महंगाई है। इसलिए लोगों को जरूरत की चीजें जुटाना भी भारी पड़ रहा है। 90% परिवार गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं। इसलिए 10 में से 9 बच्चे कुपोषित हैं। ऊपर दिए वीडियो में देखिए लोग कैसे खाना जुटा रहे हैं।

…………………………….

सीरिया से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…

1. महिलाएं बोलीं- हमारे बिना NO आजाद, बच्चियों ने कहा- अब स्कूल जाना चाहते हैं

सीरिया की राजधानी दमिश्क के सबसे बड़े चौराहे उमय्यद स्क्वायर पर आजादी के नारे गूंज रहे हैं। 8 दिसंबर को राष्ट्रपति बशर-अल-असद के देश छोड़कर भागने के बाद इसी चौराहे पर जश्न मना था। लोगों ने कहा कि अब सीरिया आजाद है, लेकिन दमिश्क की महिलाएं अब भी मानती हैं कि ये आजादी अधूरी है। वे आराम से जीना चाहती हैं। बच्चियां स्कूल जाना चाहती हैं। देखिए वीडियो

2. असद का सबसे बड़ा एयरबेस बर्बाद, फाइटर जेट और टैंक छोड़ भागी सीरियाई फौज

अल मज्जा एयरबेस सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद का सबसे बड़ा आर्मी कैंप हुआ करता था। अब यहां सिर्फ बर्बाद टैंक, जले फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर हैं। 8 दिसंबर को विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम के लड़ाके राजधानी दमिश्क में घुस गए थे। राष्ट्रपति असद ने देश छोड़ा, तो विद्रोहियों ने अल मज्जा एयरबेस पर भी कब्जा कर लिया। विद्रोहियों के डर से असद की आर्मी भाग खड़ी हुई। देखिए वीडियो



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular