Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeझारखंडसड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक की मौत: गुमला का चुंदरी...

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक की मौत: गुमला का चुंदरी मेला देख लौट रहे बाइक सवार, गंभीर रूप से घायल का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज – Gumla News



सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक की मौत

गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत महुगांव मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल से गिरकर बदरी करमटोली निवासी जोगेश्वर उरांव और गुनिया निवासी राज उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए।

.

दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से देर रात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया। जहां चिकित्सक ने जोगेश्वर उरांव को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। जबकि बेहतर इलाज हेतु राज उरांव को गुमला रेफर कर दिया।

चूंदरी मेला देख लौटने के दौरान हादसा

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे घटना की जानकारी ली। घटना के विषय में मृतक के परिजनों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर दोनों चूंदरी मेला देखकर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे।

इसी क्रम में माहुगाव मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर गिर गए और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आज पुलिस ने मृतक योगेश्वर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जप्त कर लिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular