Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशअसिस्टेंट मैनेजर की परीक्षा में इनरवियर में मोबाइल लेकर पहुंची: फ्रेंड...

असिस्टेंट मैनेजर की परीक्षा में इनरवियर में मोबाइल लेकर पहुंची: फ्रेंड को वाट्सएप से भेजा पेपर, सारे आंसर लिख दिए, पेपर छूटने से पहली पकड़ी गई – Agra News



आगरा में हुए असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए की परीक्षा में एक महिला अभ्यर्थी ने पेपर लीक कर दिया। महिला अभ्यर्थी अपने इनरवियर में मोबाइल छिपाकर एग्जाम रूम में ले गई। इसके बाद उसने दो बार क्वेश्चन पेपर की फोटो खींचकर अपनी फ्रेंड को भेजे। वहां से जवाब भी मिल

.

सिकंदरा में आईकॉन डिजीटल जोन में रविवार को एसआईडीबीआई द्वारा असिस्टेंट मैनेजर की ऑनलाइन परीक्षा थी। दूसरी पाली में रामबाग की कटरा बजीर खां निवासी अभ्यर्थी मनीषा शर्मा पेपर दे रही थीं। बताया गया है कि मनीषा किसी तरह से एग्जाम रूम में स्मार्ट फोन ले जाने में कामयाब रही। उसने कंप्यूटर स्क्रीन पर आने वाले पेपर की फोटो खींचकर अपनी फ्रेंड मानसी पांडे को भेज दी। मानसी ने सभी क्वेश्चन के आंसर लिखकर मनीषा को वाट्स एप पर भेज दिए।

कक्ष निरीक्षक ने पकड़ा मनीषा जब मोबाइल से आंसर देख रही थीं तो कक्ष निरीक्षक ने उन्हें पकड़ लिया। इसकी जानकारी परीक्षा करा रहे अधिकारियों को दी। पूछताछ में सामने आया कि अभ्यर्थी अपने इनरिवयर में मोबाइल छिपाकर लाई थी। पेपर लीक करने और उसको आंसर देने वाली युवती दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular