उमरिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ सुरक्षा श्रमिक ने टाइगर रिजर्व की टीम पर ही हमला कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बदतमीजी करने के साथ मारपीट भी की।
.
रविवार की रात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर परिक्षेत्र की टीम को अवैध उत्खनन की सूचना मिली। धमोखर बफर परिक्षेत्र की टीम ने जंगल में घेराबंदी की। रेत खनन करने गए ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 ए 8528 को जब्त किया। ट्रैक्टर ट्राली को वाहन चालक घंशा पिता धेनू यादव निवासी खरहाडाड चला रहा था। ट्रैक्टर रमेश पिता छोटे लाल यादव का बताया जा रहा है।
सुरक्षा श्रमिक ने की बदतमीजी और मारपीट
धमोखर वन परिक्षेत्र के बीट बरतराई के कक्ष क्रमांक 122 टीम वाइल्ड ट्रैप को लेकर गश्त कर रही थी। ट्रैक्टर ट्राली को जप्त करने के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी परिक्षेत्र में पदस्थ सुरक्षा श्रमिक ने रीतू पिता रमेश यादव मौके पर पहुंचा। बांधवगढ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र की टीम जो की ट्रैक्टर पर कार्यवाही कर रही थी। सुरक्षा श्रमिक ने टीम के साथ पहले तो बदतमीजी की फिर मारपीट करने लगा। टीम ने ट्रैक्टर को जब्त किया। घटना की सिविल लाइन चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मध्य प्रदेश शासन लिखी बोलेरो से पहुंचा मौके पर
धमोखर बफर परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर नरेंद्र सिंह ने बताया कि रीतू यादव बोलेरो से पहुंचा। बोलेरो में मध्य प्रदेश शासन लिखा हुआ था। बदतमीजी करने लगा। कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। हमने सिविल लाइन चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ट्रैक्टर पर कार्यवाही की है।