उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह का फाइल फोटो।
नूंह में 25 दिसंबर को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे। वहीं इस दौरान 15 शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी।
.
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि कष्ट निवारण समिति की बैठक लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की जाएगी। जिसमें 15 शिकायतों को रखा जाएगा और मौके पर ही सामाधान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैठक में 5 पुराने व 10 नए मुकदमा रखें जाएंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित शिकायत का जवाब अपने साथ स्वयं लेकर आएं और अपने किसी भी अन्य अधिकारी व कर्मचारी को न भेजें।