Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढबिलासपुर में SECL के भूविस्थापितों का अर्धनग्न प्रदर्शन: कोरबा के दीपका,...

बिलासपुर में SECL के भूविस्थापितों का अर्धनग्न प्रदर्शन: कोरबा के दीपका, गेवरा, कुसमुंडा खदान के लोग पहुंचे मुख्यालय, प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर मचाया हंगामा – Bilaspur (Chhattisgarh) News


भूविस्थापितों ने SECL मुख्यालय का घेराव कर बोला हल्ला।

बिलासपुर में कोरबा जिले के दीपका, गेवरा और कुसमुंडा खदान के भूविस्थापितों ने SECL मुख्यालय का घेराव कर अर्धनग्न प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल, भूविस्थापित अपने रोजगार सहित विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है। क्

.

प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मांगों को पूरा करने की मांग की है।

किसान सभा के बैनर तले SECL मुख्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फर्जी दस्तावेजों से नौकरियां करने वाले ज्यादातर लोग चिरमिरी, गेवरा और कुसमुंडा की कोयला खदानों में काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों की लंबी लिस्ट भी है, जिन्हें नियम-कानून को दरकिनार कर नौकरी दे दी गई है। वहीं, सालों से अपनी जमीन देने वाले किसान और विस्थापितों की समस्याओं पर प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

प्रदर्शनकारियों को रोकने पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रदर्शनकारियों को रोकने पुलिस बल तैनात किया गया है।

SECL प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी, जमकर बोला हल्ला

एसईसीएल मुख्यालय के सामने भू-विस्थापितो अर्धनग्न प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि इससे पहले वो अपनी लंबित रोजगार प्रकरणों एवं भू विस्थापितों की अन्य समस्याओं को लेकर स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से चर्चा की और प्रदर्शन भी किया। कई बार की बातचीत के बाद भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है, जिसकी वजह से उन्हें बिलासपुर मुख्यालय आकर आंदोलन करना पड़ रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular