विदिशा बस स्टैंड स्थित संजय शॉपिंग सेंटर में सोमवार को बिना परमिशन के बन रहीं दुकानों पर नगर निगम ने सख्ती की। टीम ने यहां न सिर्फ दुकानों का काम रुकवाया, बल्कि निर्माण सामग्री भी जब्त की।
.
संजय शॉपिंग सेंटर में करीब 63 दुकान संचालित हो रही थीं। नगर पालिका ने शॉपिंग सेंटर की दुकानों के ऊपर की जगह को ऑनलाइन ऑफर में रखा था, जिनमें से 17 दुकानों के ऑफर नहीं आए। लोगों ने 5 से 7 लाख रुपए में इस जगह को लिया था।
नगर पालिका ने ऑफर के अंतर्गत जगह लेने वाले लोगों को हिदायत दी थी, जब भी वह निर्माण कार्य करेंगे तो उन्हें नगर पालिका से परमिशन लेना पड़ेगी। दुकानदारों ने बिना परमिशन के दुकानों का निर्माण शुरू कर दिया, इस कारण अमले ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि करीब 40 साल पहले एक मंजिला संजय शॉपिंग सेंटर का निर्माण किया गया था। इसके बाद सेंटर की दुकानों के ऊपर की जगह को ऑनलाइन नीलामी द्वारा बेचा गया था। एसएटीआई के निरीक्षण क बाद जारी की गई गाइड-लाइन में पहले नीचे से मजबूत पिलर बनाने को कहा गया था। इसके बाद नगर पालिका की अनुमति से ही नई दुकानें बनाई जानी थीं, लेकिन जमीन मालिकों बिना परमिशन के ही दुकान का निर्माण शुरू कर दिया था।