देवघर: 23 दिसंबर 2024, आज पूस महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. साथ ही उत्तराफाल्गुनी और हस्त नक्षत्र भी है. आज सौभाग्य और शोभन योग का निर्माण हो रहा है. इस हिसाब से आज का दिन कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है..देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने विस्तार से बताया.
कैसा रहेगा करियर
करियर के दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ रहने वाला है. छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा, जो जातक रोजी-रोजगार की तलाश में हैं, उनकी तलाश पूरी हो सकती है. मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली हैं. करियर को लेकर जो भी पुरानी स्ट्रेस है, वह दूर होने वाली है. नौकरी वाले ऑफिस में सहकर्मी के साथ हंसी-खुशी रहेंगे.
आज की आर्थिक स्थिति
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ी आर्थिक परेशानी ला सकता है. खर्चे पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है, अन्यथा कर्ज लेना पड़ सकता है. कुछ भी नई चीज खरीदने पर सोच विचार अवश्य कर लें, अन्यथा आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. किसी से भी कर्ज लेने से पहले से सोच लें.
पारिवारिक राशिफल
पारिवारिक स्थिति देखा जाए तो आज थोड़ा उतार-चढ़ाव रहने वाला है. पुरानी बातों को लेकर घर में कलह हो सकती है. अपने गुस्से पर काबू रखें अन्यथा रिश्तों में दरार आ सकती है. वाद विवाद से दूर रहें. हालांकि, अगर समझदारी से काम लेंगे तो सारे विवाद समाप्त हो जाएंगे.
कैसी रहेगी सेहत
कन्या राशि वालों का आज स्वास्थ्य सामान्य रहने वाला है. छोटी-मोटी बीमारी परेशान कर सकती है, जैसे सिरदर्द, सर्दी, खांसी, जुकाम इत्यादि. महिलाओं में रोग की दिक्कत बढ़ सकती है.
उपाय
कन्या राशि वाले सुबह स्नान कर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें. साथ ही किसी गौशाला में गाय को केला खिलाएं, सब ठीक होगा.
Tags: Astrology, Deoghar news, Horoscope Today, Local18
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 05:59 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.