Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeराज्य-शहरअज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला: नीमच में सिर पहिए...

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला: नीमच में सिर पहिए के नीचे आने से मौके पर मौत – Neemuch News


नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मनासा-रामपुरा मार्ग स्थिति हाड़ी पिपलिया गांव के पास सोमवार देर शाम बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए।

.

मृतक गांव कड़ी बुजुर्ग का रहने वाला था

दरअसल, कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के गांव कड़ी बुजुर्ग निवासी भरत पिता बगदीराम मेघवाल (40) वर्तमान में जावद तहसील के गांव सरवानिया महाराज में रह रहा था। आज सुबह वह सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने कड़ी बुजुर्ग आया था। देर शाम जब वह वापस अपने घर सरवानिया महाराज लौट रहा था तो, हाड़ी पिपलिया के समीप उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर कुचल दिया।

हादसे में व्यक्ति का सिर कुचल गया

हादसे मृतक का सिर पहिए के नीचे आ जाने से पूरी तरह कुचला गया। उसके सिर की हालत ऐसी हो गई की चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची। शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मृतक व्यक्ति की पहचान भरत मेघवाल के रूप में हुई है। मृतक के शव का मंगलवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular