हरियाणा के नूंह जिले में फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव माहोली के एक किसान ने केनरा बैंक के मैनेजर और फील्ड ऑफिसर पर लोन देने की एवज में रिश्वत मांगने और खाते से 2 लाख रुपए निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पीड़ित की शिकाय
.
20 हजार की मांगी रिश्वत
पुलिस को दी शिकायत में गांव माहोली थाना फिरोजपुर झिरका निवासी इमरान पुत्र जुम्मा ने बताया कि उन्हें अपनी एक लड़की की शादी करनी थी। शादी के लिए रुपए नहीं होने के चलते वह फिरोजपुर झिरका स्थित केनरा बैंक लोन लेने के लिए पहुंचे। जहां बैंक मैनेजर विशाल भारद्वाज और ऑफिसर योगेश कुमार ने 5 से 6 लाख रुपए का लोन देने की बात कही और बदले में कर्मचारियों ने 20 हजार की रिश्वत मांगी।
प्रतीकात्मक फोटो।
बैंक के हक में कराई रजिस्ट्री
पीड़ित किसान को अपनी बेटी की शादी करनी थी, इसलिए 20 हजार रुपए देने ही हां कर ली। पीड़ित का आरोप है कि गत 1 सितंबर 2023 को बैंक मैनेजर ने फिरोजपुर झिरका तहसील में खेत की जमाबंदी मंगवाई और कुछ दस्तावेजों पर अगूंठा लगवा कर बैंक के हक में आड रहने की रजिस्ट्री करा ली। इसके बाद दोनों बैंक कर्मी घर आ गए और रिश्वत के तौर पर 20 हजार रुपए ले लिए।
बैंक कर्मचारियों ने की गाली-गलौज
30 सितंबर 2023 को पीड़ित के खाते में 2 लाख रुपए डाल दिए गए, बाकी पैसे दूसरी फाइल बनवाकर डालने की बात कही। आरोप है कि जब इमरान ने बैंक मैनेजर और फील्ड ऑफिसर से बाकी पैसे डालने की बात कही, तो उन्होंने 30 हज़ार रुपए की मांग की। जब मैंने अपनी गरीबों का हवाला देकर रिश्वत देने से इनकार कर दिया, तो दोनों आरोपियों ने मेरे खाते में लोन के आए हुए दो लाख रुपए निकाल लिए।
पीड़ित का आरोप है कि जब वह बैंक में गए तो बैंक कर्मचारियों ने गाली गलौज कर झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कहकर वहां से भगा दिया।
थाना फिरोजपुर झिरका नूंह।
एसपी, डीएसपी, एसएचओ ने नहीं की सुनवाई
उन्होंने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने फिरोजपुर झिरका थाना एसएचओ, डीएसपी, एसपी सहित सीएम विंडो के माध्यम से उच्च अधिकारियों को शिकायत दी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद कोर्ट के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराई।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर बैंक मैनेजर विशाल भारद्वाज और फील्ड ऑफिसर योगेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले की जांच जारी है।