Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeझारखंडउत्पाद आयुक्त का अजीब आदेश: कर्मियों की कमी व राजस्वहित में निलंबनमुक्त...

उत्पाद आयुक्त का अजीब आदेश: कर्मियों की कमी व राजस्वहित में निलंबनमुक्त किया – Ranchi News



उत्पाद विभाग के 9 उत्पाद दारोगा (अवर निरीक्षक) को सस्पेंड करने के 17 दिन बाद ही निलंबन मुक्त कर दिया गया। सभी उत्पाद दारोगाओं को एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बिक्री के कारण 26 नवंबर को सस्पेंड किया गया था। ये गुमला, बोकारो, रांची और धनबाद जिले में पदस

.

उत्पाद आयुक्त ने आदेश में कहा कि सभी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलती रहेगी। निलंबन अवधि की प्रकृति का निर्धारण विभागीय कार्यवाही के परिणाम से प्रभावित होगा। बता दें कि उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं।

एक साथ निलंबित हुए, एक साथ ही निलंबनमुक्त: एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर शराब की बिक्री व अन्य अनियमितता के आरोप में नौ उत्पाद दारोगाओं को एकसाथ निलंबित किया गया था। निलंबन अवधि में सभी का मुख्यालय अलग-अलग जिलों में था। 4 दिसंबर को सभी से स्पष्टीकरण पूछा गया। 9 दिसंबर को उन्होंने स्पष्टीकरण का जवाब दिया। स्पष्टीकरण की समीक्षा विभागीय स्तर पर की गई। इस समीक्षा के बाद निलंबनमुक्त करने का आदेश जारी किया गया।

निरीक्षण की रिपोर्ट पर हुई थी निलंबन की कार्रवाई

उत्पाद दारोगाओं पर आरोप था कि वउनके कार्यक्षेत्र में अधिक कीमत पर शराब बिक्री हो रही थी। इसके बाद जांच हुई। प्रदीप कुमार करमाली को गुमला के पालकोट रोड व सिसई रोड के दो खुदरा शराब दुकानों में निरीक्षण के बाद निलंबित किया गया था। सन्नी विवेक तिर्की को बोकारो के सेक्टर पांच स्थित और तेलगढ़िया मोड़ स्थित दुकान, प्रकाश मिश्र को रांची के डिबडीह स्थित विदेशी शराब दुकान की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड किया गया था। दिलीप कुमार शर्मा को रांची के कांके रोड स्थित सीएमपीडीआई स्थित दुकान, प्रदीप कुमार शर्मा को रांची के अरगोड़ा व रातू रोड स्थित खुदरा शराब दुकान की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड किया गया था। अमित गुप्ता को धनबाद के शक्ति चौक स्थित दुकान, कुलदीप कुमार को भेलाटाड़ के कंपोजिट शराब दुकान व जॉय हेम्ब्रम को नवागढ़ दुकान के निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर निलंबित किया गया था।

विभागीय कार्यवाही चलती रहेगी…

एमआरपी से ज्यादा मूल्य पर शराब की बिक्री पर नियंत्रण लगाने के लिए कार्रवाई जरूरी थी। इसलिए 9 उत्पाद दारोगा को सस्पेंड किया गया था। स्पष्टीकरण की समीक्षा के बाद उन्हें कार्यहित में निलंबनमुक्त किया गया। संबंधित लोगों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी चलेगी। -अमित प्रकाश, उत्पाद आयुक्त

​जानिए…किन अफसरों पर हुई थी कार्रवाई

प्रदीप कुमार करमाली (गुमला)

सन्नी विवेक (बोकारो)

प्रकाश मिश्र (रांची)

प्रदीप कुमार शर्मा (रांची)

दिलीप कुमार शर्मा (रांची)

जॉय हेम्ब्रम (धनबाद)

अमित कु गुप्ता (धनबाद)

कुलदीप कुमार (धनबाद)

एमआरपी से ज्यादा कीमत पर शराब बिकने पर निलं​बित 9 उत्पाद दारोगा निलंबनमुक्त



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular