.
सांसद गुरजीत सिंह औजला को पंजाब, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर की स्टेट कमेटी का कन्वीनर नियुक्त किया गया है। इससे पहले सांसद गुरजीत सिंह औजला को लोकसभा की पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस कमेटी का सदस्य और वेलफेयर ऑफ अदर्स बैकवर्ड क्लासेस का सदस्य नियुक्त किया गया था। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, इसके लिए वो तनदेही से काम करेंगे। लोगों का भला और देश का विकास ही उनका सपना है।
इसके लिए वो हमेशा काम करते रहते हैं। उन पर जो भरोसा दिखाया गया है उसके लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं और नई योजनाओं पर काम करते रहेंगे ताकि उनके क्षेत्र का विकास हो सके।