छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 2 युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि ग्राम जारा और जंगलोर गांव के युवकों ने सुसाइड किया है। मरने की वजह अभी अज्ञात है। पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम रंजीत टंडन (24) है, जो ग्राम जंगलोर का रहने वाला था। वह दो बच्चों का पिता था। वहीं दूसरी घटना ग्राम जारा की है, जहां मजदूरी करने वाले 35 वर्षीय युवक दीपक दास मानिकपुरी ने अपने घर के मयार में फांसी लगाई है।
बलौदाबाजार जिले में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दीपक दास मानिकपुरी की तीन बेटी और एक बेटा है। मौत के बाद परिवार में भरण पोषण की चिंता सताने लगी है। दोनों युवक कमाकर अपना-अपना परिवार चलाते थे, लेकिन अब परिवार के सामने बड़ी विपदा आन पड़ी है। परिवार और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी धीरेन्द्र नाथ दुबे ने बताया कि दो अलग अलग गांव में दो युवकों ने सोमवार की देर रात अपने घरों में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना कर रहे हैं। अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। जांच पूरी होने पर कारण समझ में आएगा ।