Travis Head Fitness Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का चौथा मैच अब करीब है। क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर से ये मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसे बॉक्सिंग डे टेस्ट भी कहा जाता है। इस बीच चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम थोड़ी सी मुश्किल में है। तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन टीम के स्टार बल्लेबाज और टीम इंडिया के नाक में दम करने वाले ट्रेविस हेड को लेकर सस्पेंस गहराया हुआ है। हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि वे खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन इससे पहले उन्हें एक बड़ा इम्तिहान देना होगा।
तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन खेलने नहीं उतरे थे हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो तीसरा टेस्ट खेला गया था, वो हो तो ड्रॉ गया। लेकिन आखिरी दिन टीम के स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। इससे लगा कि वे चोटिल हैं। हालांकि उसी दिन शाम को कहा गया था कि अगले मैच में अभी वक्त है और ट्रेविस हेड तब तक ठीक हो जाएंगे। लेकिन अब जब चौथा टेस्ट करीब आ गया है तो उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। बताया जाता है कि ट्रेविस हेड टीम के साथ ही हैं और प्रैक्टिस भी कर रहे हैं, लेकिन मैच से एक दिन पहले यानी 25 दिसंबर को उनका फिटनेस टेस्ट होगा, उसे पास करने बाद ही उन्हें अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलेगा।
टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी टेंशन रहे हैं ट्रेविस
ट्रेविस हेड ही वो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया है। अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मैचों में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है और अपनी टीम को संकट से बाहर निकालने का काम किया है। अगर ट्रेविस हेड अगला मैच मिस करते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम थोड़े से दबाव में होगी। हालांकि इसकी संभावना ना के बराबर है, लेकिन जब तक फिटनेस टेस्ट नहीं हो जाता और हेड इसे पास नहीं कर लेते, कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। वैसे भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलवेन में दो बदलाव तो पक्के है, लेकिन अगर हेड भी नहीं खेले तो फिर तीन बदलाव करने के लिए कंगारूओं को मजबूर होना पड़ेगा।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम होगी सीरीज
सीरीज का ये मुकाबला न केवल सीरीज की हार जीत तय करेगा, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल पर भी काफी गहरा असर करेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दावेदार हैं, लेकिन अभी कोई भी टीम टॉप पर नहीं है। इस मैच को जीतने के बाद ये संभावना जरूर बनेगी कि एक टीम पहल नंबर पर पहुंच जाए और डब्ल्यूटीसी के फाइनल और करीब पहुंच जाए। अगला मैच जीतने वाली टीम सीरीज में अजेय बढ़त भी हासिल कर लेगी, फिर वो टीम इस सीरीज को हारेगी नहीं। फिलहाल इंतजार कीजिए और देखिए कि ट्रेविस हेड को लेकर क्या फैसला लिया जाता है।
यह भी पढ़ें
Rohit Sharma PC: टीम इंडिया के कप्तान ने दी Good News, शुभमन गिल को लेकर कही ये बात
IND vs AUS के बीच चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी, अचानक हुआ बड़ा ऐलान
Latest Cricket News