Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeदेशजयपुर LPG ब्लास्ट- 2 और युवकों की मौत: पूर्व IAS सहित...

जयपुर LPG ब्लास्ट- 2 और युवकों की मौत: पूर्व IAS सहित जिंदा जले थे 15 लोग, ड्राइवर बोला- गैस लीक होते ही आग के गोले फैलने लगे थे – Jaipur News


जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलसे 2 और लोगों ने मंगलवार को सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इसी के साथ मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। इसमें एक पूर्व IAS भी शामिल हैं। जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दिसंबर की सुबह करीब पौने छह बज

.

उधर, LPG टैंकर के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि दूसरे ट्रक की टक्कर से गैस के नोजल टूटने की आवाज आई थी। तेज आवाज के साथ गैस लीक होने लगी। गाड़ी में रखा मैंने अपना मोबाइल उठाया और कूदकर अजमेर की ओर भाग गया था। करीब 200 मीटर आगे ही गया था कि टैंकर में आग लग गई थी। आग के गोले सड़क पर फैलने लगे थे।

मथुरा का रहने वाला है ड्राइवर जयपुर में एलपीजी ब्लास्ट मामले में पुलिस ने टैंकर ड्राइवर से मंगलवार को पूछताछ की है। एसीपी बगरू हेमेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, मथुरा के रहने वाले ड्राइवर जयवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर की सुबह 5.44 बजे की बात है। रिंग रोड पर जाने के लिए कट से यू टर्न ले रहा था। टर्न लेने के बाद गैस टैंकर को मुख्य रोड की तरफ कर रहा था। इसी दौरान पीछे से किसी बड़ी गाड़ी ने टक्कर मारी।

गाड़ी में अकेला था LPG टैंकर ड्राइवर पुलिस को जयवीर सिंह (LPG टैंकर ड्राइवर) ने बताया- हादसे के दौरान मैं गाड़ी में अकेला ही था। टैंकर से निकली गैस आग का गोला बन कर सड़क पर फैलने लगी। इसके बाद मैं रिंग रोड पर जाकर रुका। मैंने फोन कर ट्रक मालिक अनिल कुमार को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मोबाइल को बंद कर लिया।

ट्रक मालिक को भी थाने बुलाया एसीपी बगरू हेमेंद्र कुमार शर्मा ने बताया- LPG टैंकर के मालिक अनिल कुमार को भी थाने बुलाया है। वह दिल्ली के रहने वाले हैं। अनिल से भी पूछताछ की जाएगी। ड्राइवर जयवीर से मिली जानकारी की पुष्टि को लेकर पुलिस काम कर रही है।

मंगलवार को हादसे वाली जगह की जांच करने पहुंची पुलिस, एफएसएल और ट्रैफिक की टीम।

रोड इंजीनियरिंग की टीम जांच करने पहुंची पुलिस, एफएसएल और ट्रैफिक की टीम मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे हादसे वाली जगह पर जांच करने पहुंची। टीम के पास क्रश लैब इंटरसेप्टर नाम की मशीन भी थी। इसकी मदद से रोड इंजीनियरिंग में आ रही खामियों को देखा गया। रोड पर चलते समय गाड़ियों का बैलेंस बिगड़ना, रोड का संकरा-चौड़ा होना, रोड पर गाड़ियों के उछलने के कारणों को लेकर टीम जांच कर रही है।

SMS हॉस्पिटल में 4 वेंटिलेटर पर SMS हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर राकेश जैन ने बताया- 15 लोगों की मौत हो चुकी है। आज एटा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले नरेश बाबू और नूंह (हरियाणा) के यूसुफ ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। 4 गम्भीर रूप से घायल मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। इनको मिलाकर कुल 20 का इलाज चल रहा है। इसके अलावा कुल 5 अन्य मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 3 को सोमवार को और 2 को मंगलवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया।

20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ था हादसा जयपुर के अजमेर रोड पर भांकरोटा (DPS के पास) 20 दिसंबर को हुए हादसे में 4 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए थे। 8 लोगों ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा था। 1 मौत जयपुरिया हॉस्पिटल में हुई थी।

कैसे हुआ था एक्सीडेंट, देखिए…

18 टन गैस लीक हुई गेल इंडिया लिमिटेड के DGM (फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर से टैंकर के 5 नोजल टूट गए और 18 टन (180 क्विंटल) गैस लीक हो गई थी। इससे इतना जोरदार धमाका हुआ था कि पूरा इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया था। जहां टैंकर में ब्लास्ट हुआ था, उससे करीब 200 मीटर दूर एलपीजी से भरा एक और टैंकर था। गनीमत रही कि उसने आग नहीं लगी।

जयपुर LPG ब्लास्ट की ये खबरें भी पढ़िए…

पोटली में बांधे गए ट्रक ड्राइवर की बॉडी के टुकड़े:चश्मदीद बोला- मेरे सामने बस आग का गोला बन गई, LPG टैंकर ब्लास्ट की दर्दनाक कहानियां

मैं और मेरे कुछ साथी बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले। हमारे निकलते ही बस आग का गोला बन गई। धमाका हुआ और आग की लपटें आसमान छूने लगीं।

मैंने 400 मीटर दौड़कर पेट्रोल पंप की दीवार कूदकर खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई।

पहला बयान LPG टैंकर ब्लास्ट का शिकार हुई स्लीपर बस में सवार नरेश मीणा और दूसरा बयान लोडिंग पिकअप में सवार गजराज का है। हादसे के दूसरे दिन (21 दिसंबर) भी भास्कर टीम जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में थी। इस दौरान कई आपबीती सामने आईं। सबसे दर्दनाक थी संजेश यादव की कहानी… (पढ़े पूरी खबर)

आग का गोला बन गए लोग:LPG ब्लास्ट के बाद लपटों से बचने भागे, जान नहीं बची; VIDEO

जयपुर में शुक्रवार सुबह हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट का दैनिक भास्कर को एक्सक्लूसिव वीडियो मिला है। जहां अब तक आए वीडियो में हर तरफ आग नजर आ रही थी, इस वीडियो में आग की लपटों से झुलसे लोग सड़क पर भागते हुए दिख रहे हैं। हाईवे पर आग की लपटें फैलती हुई और आगे बढ़ते हुए दिख रही है। इस हादसे में 13 लोगों की जान जा चुकी है। (पूरी खबर पढ़ें)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular