बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कथित अपमानजनक टिप्पणियों के विरोध में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार को बिहारशरीफ अस्पताल चौक पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया।
.
सांसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गृह मंत्री की ओर से दिए गए बयान को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। बसपा के प्रदेश सचिव जनार्दन राम ने कहा, “गृह मंत्री की संविधान निर्माता के प्रति टिप्पणियां न केवल अशोभनीय हैं, बल्कि उनकी जातिवादी मानसिकता को भी उजागर करती हैं।”
अस्पताल चौक पर किया प्रदर्शन।
इस्तीफा सौंपने की मांग
जिला अध्यक्ष शंकर दास और जिला प्रभारी रामदेव चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारत को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किए और उनका इस प्रकार का अपमान देश की जनता को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं है।
सामाजिक कार्यकर्ता बालराम दास ने गृह मंत्री से सांसदों और देश की जनता के समक्ष माफी मांगने की मांग की है। साथ ही उन्होंने गृह मंत्री पद से इस्तीफे की भी मांग की।
प्रदर्शन में बसपा के जिला महासचिव उमेश पंडित, अधिवक्ता आलोक कुमार, राजेश रविदास, रवीना रविदास, भन्ते रतनलाल समेत कई कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने संविधान की प्रति हाथों में लिए हुए विरोध-प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।