मथुरा में मांट बार एसोसिएशन का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष व सचिव के लिए चुनाव में मतदान हुआ। देर शाम आये नतीजों में अध्यक्ष पद पर अवधेश कटारा व सचिव पद पर शिव कुमार वर्मा निर्वाचित हुए।
.
मांट बार एसोसिएशन हाल में बार चुनाव के लिये मतदान किया गया। इस मतदान में बार एसोसिएशन मांट सचिव पद व अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ अन्य पद निर्विरोध चुने गए अध्यक्ष पद के लिए अवधेश कटारा व सतीश कुमार शर्मा के बीच कडा मुकाबला रहा, जिसमें अवधेश कटरा भारी बहुमत से विजई हुए। सचिव पद के लिए शिवकुमार वर्मा व पंकज जायस के बीच मुकाबला हुआ जिसमें शिवकुमार वर्मा विजई रहे। अन्य पदो के लिए निर्विरोध चुने गए बार एसोसिएशन संयुक्त सचिव के लिए महेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष पद के लिए आलोक जायस ऑडिटर पद के लिए दीपक कुमार सैनी निर्विरोध चुने गए।
वहीं इस चुनाव को पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शर्मा व पूर्व सचिव लोकेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा द्वारा शांति पूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाया गया। काउंटिंग के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा सुबह से चली इस मतगणना में उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला आखिर में अध्यक्ष पद पर अवधेश कुमार कटारा व सचिव पद पर शिवकुमार वर्मा ने जीत हासिल कर ली।
दोनों ही पदों पर विजई प्रत्याशियों के समर्थको में खुशी की लहर देखने को मिली और जमकर अपने प्रत्याशियों के लिए नारेबाजी की। अध्यक्ष पद पर विजई हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अवधेश कुमार कटारा ने कहा कि यह सभी अधिवक्ताओं की जीत है और निश्चित तौर पर वह सभी अधिवक्ताओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर रहेंगे और अधिवक्ताओं की समस्याओं को उठाते रहेंगे।