Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeराज्य-शहरकरौली में बस-कार में टक्कर, 3-महिलाओं सहित 5 की मौत: 5...

करौली में बस-कार में टक्कर, 3-महिलाओं सहित 5 की मौत: 5 गंभीर घायल; मरने वाले मध्यप्रदेश के रहने वाले थे, कैलादेवी से लौट रहे थे – Karauli News


करौली में बस और कार की टक्कर में घायल लोगों को अस्पताल लेकर जाती एंबुलेंस।

करौली में बस और कार में आमने-सामने की टक्कर में 3 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई। 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में 5 लोगों की हालत गंभीर होने पर करौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

.

वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्‌टी दे गई। हादसा करौली-गंगापुर रोड पर सलेमपुर गांव के पास मंगलवार रात 8 बजे हुआ। हादसे में कार पूरी तरह पिचक गई। मरने वाले पांचों लोग कार में सवार थे। वे मध्यप्रदेश में इंदौर के रहने वाले थे।

बस से टक्कर के बाद कार पूरी तरह पिचक गई।

कार सवार 5 लोगों की मौत करौली हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी बृजराज शर्मा ने बताया- इंदौर निवासी नयन कुमार देशमुख (63) पुत्र भाल चंद्र देशमुख परिवार के साथ कार से कैलादेवी से गंगापुर की ओर जा रहे थे। वहीं, निजी बस करौली की ओर आ रही थी।

शाम करीब 8 बजे सलेमपुर गांव के पास स्थित एक निजी छात्रावास के सामने कार बस से टकरा गई। इससे कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। बस में सवार 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

गंभीर घायलों काे करौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गंभीर घायलों काे करौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चार शव करौली जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। वहीं, एक महिला का शव गंगापुर सिटी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। मृतकों की पहचान नयन कुमार देशमुख (63) पुत्र भाल चंद्र देशमुख निवासी इंदौर, प्रीति भट्ट, मनस्वी देशमुख, खुश देशमुख और अनीता देशमुख के रूप में हुई है।

घायलों में विनीत सिंहल (31) पुत्र गोपाल निवासी करौली, सलीम (42) पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी गंगापुर सिटी, नूरजहां (50) पत्नी सलीम निवासी गंगापुर सिटी, शिवराज लाल (44) पुत्र श्रीमोहन गुनेसरा और समय सिंह (21) पुत्र बद्री प्रसाद निवासी गनेसरा हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular