सोमवार की रात को ग्राम चारभांठा में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान बेमेतरा विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमला करने की नाकाम कोशिश की गई। अज्ञात व्यक्ति ने शराब की बोतल में पेट्रोल भर पर मंच की ओर फेंका। बोतल साउंड संचालक के सिर पर लगी। गनीमत रह
.
घटना की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही है।
सोमवार को जिला मुख्यालय से लगभग 7 मिलो मीटर दूर ग्राम चारभांठा में गुरु घासीदास जयंती पर कार्यक्रम रखा गया था। रात लगभग 10 बजे विधायक दीपेश साहू कार्यक्रम में शामिल हुए। शुरुआती दौर में ही अचानक मंच के बगल से किसी अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल भरी बोतल फेंकी।
जो पवन मिर्चे के सिर पर लगी। जिससे उसका सिर में चोट आई है। इस बीच अचानक कार्यक्रम में आपाधापी की स्थिति बन गई। युवक को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार किए। घायल पवन ने बताया कि विधायक के कार्यक्रम में शामिल होने के कुछ समय बाद ही हमला हुआ।
पेट्रोल को मंच की ओर फेंका गया था। जो मेरे सिर पर लगी। सिर पर चोट लगने से चक्कर आने लगा। तभी विधायक व अन्य लोग पहुंचे व इलाज के लिए भेजा। पवन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विधायक दीपेश ने कहा बड़ी घटना होने से रह गई विधायक दीपेश साहू ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेट्रोल भरकर बोतल फेंका गया था। एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई। साउंड सिस्टम में काम कर रहे पवन मीरे को चोट लगी है।
अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं: एसडीओपी बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। घटना के बाद मौके पर जांच टीम को भेजा गया था। जिस समय यह घटना हुई उस समय पुलिस की टीम मौजूद थी। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जांच जारी है।
यह पुलिस की बड़ी लापरवाही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोगों के अलावा ग्रामीण शामिल थे। जहां विधायक दीपेश साहू के अलावा अन्य अतिथि भी शामिल थे। कार्यक्रम में भीड़ अधिक था। ऐसे में पुलिस की जो सुरक्षा रहनी थी, वह कार्यक्रम में नहीं थी। वहीं घटना के बाद आरोपी को बारे में कोई सुराग नहीं लगा पाई है।