नालंदा की चण्डी थाना पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल, दो मैगज़ीन और छह मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहित कुमार, अभिनय कुमार, शुभम कुमार, श्रवण कुमार और सचिन राज शामिल हैं। सभी चण्डी
.
हिलसा डीएसपी सुमीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति माधोपुर बाज़ार में एक वर्ना कार में घूम रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों ने तीन-चार दिन पूर्व चण्डी थाना क्षेत्र में पिस्तौल लहराते हुए दहशत फैलाने के उद्देश्य से चलती कार से गोली फायरिंग करने का वीडियो बनाया था। एक व्यक्ति से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
अपराधियों के पास से बरामद कार।
सभी आरोपी अपराधी हैं
आरोपी शुभम कुमार के घर की तलाशी के दौरान एक ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की गई। इस मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चण्डी थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और इनके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस सफल कार्रवाई में एसएचओ समेत दीपक कुमार जितेंद्र कुमार, सतीश कुमार, छोटेलाल पासवान समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल रही।