Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeहरियाणाहिसार की ऑटो मार्केट में फिर फायरिंग: शराब ठेके के बाद...

हिसार की ऑटो मार्केट में फिर फायरिंग: शराब ठेके के बाद हवाई फायर, गुर्जर गैंग ने ली जिम्मेदारी, ठेके के बाहर पर्ची फेंकी – Hisar News


हिसार के ऑटो मार्केट स्थित शराब ठेके पर फायरिंग के बाद जांच करती पुलिस।

हरियाणा के हिसार स्थित ऑटो मार्केट में शराब के ठेके के बाहर मंगलवार की रात करीब पौने सात बजे बाइक पर सवार होकर आए 3 युवकों ने हवाई फायर कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने शराब के ठेके के गेट पर पत्थर मारे। इसके बाद फरार हो गए। पुलिस ठेके व आसपास के एरिय

.

पुलिस को मौके से एक पर्ची भी मिली है, जिसमें लिखा है कि इसकी जिम्मेदारी गुर्जर गैंग लेती है। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सिटी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना के बाद नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी भी ली। मगर अभी तक फायरिंग करने वालों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बता दें कि ऑटो मार्केट में कई महीने पहले महेंद्रा शोरूम पर भी फायरिंग हो चुकी है मगर दोबारा इस घटना से ऑटो मार्केट के व्यापारी फिर से दहशत में आ गए हैं।

हिसार की ऑटो मार्केट स्थित शराब ठेका जहां फायरिंग हुई।

पुलिस को शराब ठेके के कारिंदे ने दी शिकायत

सिरसा के गांव बप्पा निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो मार्केट शराब ठेके पर नौकरी करता है। मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपने साथी जींद के कर्मगढ़ निवासी बलकार ठेका पर हाजिर था। उसी बाइक पर 3 युवक आए।

आते ही एक युवक ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायर किया और एक लड़के ने पत्थर उठाकर शराब ठेका गेट पर मारा। इसके बाद तीनों फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी तेजनपाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली।

पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए। इस संबंध थाना प्रभारी का कहना है कि ठेकेदार की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। मामले की हर एंगल पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज चैक कर रहे है। ताकि बदमाशों की पहचान कर सके।

ऑटो मार्केट में घटना के बाद मौके पर कार्रवाई करती पुलिस।

ऑटो मार्केट में घटना के बाद मौके पर कार्रवाई करती पुलिस।

पुलिस ने दर्ज किया केस, सीसीटीवी चेक किए

हादसे के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और धारा 287 व 25 (1- B)के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस पहुंची और ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। वही सीसीटीवी की DVR पुलिस अपने साथ ले गई। फिलहाल पुलिस पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हवाई फायर की सूचना के मिली थी अभी मामले की जांच कर रहे हैं। शराब ठेके में मौजूद कर्मी और आसपास के लोगों पूछताछ की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular