Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeहरियाणापानीपत से यूपी के निकला व्यक्ति लापता: मुजफ्फरनगर कोर्ट में मर्डर...

पानीपत से यूपी के निकला व्यक्ति लापता: मुजफ्फरनगर कोर्ट में मर्डर के केस में थी तारीख; वहां पहुंचा न वापस आया, गुमशुदगी दर्ज – Panipat News



हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली कस्बे से यूपी के मुजफ्फरनगर जाने के लिए निकला एक व्यक्ति बीच रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। 7 दिन बाद भी वह न ही वापस लौटा और न ही मुजफ्फरनगर पहुंचा। जिसके बाद उसकी गुमशुदगी की शिकायत उसकी पत्नी ने प

.

वकील का फोन आने पर लापता होने का पता लगा

सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में सरिता ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के काकरौली की रहने वाली है। हाल में पिछले करीब 19 साल से पानीपत के सनौली खुर्द गांव में रह रही है। उसका पति सुंदर(50) है। जोकि 19 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे मुजफ्फरनगर कोर्ट में तारीख पर पेशी के लिए गया था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा।

उसके बारे में सभी जानकारों, रिश्तेदारों में पता किया, लेकिन किसी को कुछ नहीं पता मिला। वहीं, सरिता ने बताया कि उसके पति पर करीब 10 साल पुराना एक मर्डर केस है। जिसमें उसके अलावा अन्य भी लोग कोर्ट सुनवाई में विचाराधीन है। इसी तारीख पर पेशी के लिए वह घर से निकला था।

लेकिन दोपहर को वकील का फोन आया, जिसने पूछा कि सुंदर अभी तक कोर्ट नहीं आया है, वह कहां है। जिसके बाद परिजनों को उसके अचानक लापता होने का आभास हुआ। वह पांच बच्चों का पिता है। जिसमें बड़े बेटे-बेटी की शादी हो चुकी है। जबकि तीन बच्चे अभी अविवाहित है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular