बांदा में ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान प्रदीप पुत्र राम मिलन (20) के रूप में हुई है, जो रामपुर थाना ग्योरा, जिला छतरपुर का निवासी था। व
.
ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर
प्रदीप और शिव पूजन नामक व्यक्ति ई-रिक्शा में सवार थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिव पूजन गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना होते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घायल की अस्पताल में भर्ती
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।