.
अजनाला पुलिस ने तेजधार हथियार से हमला करने के आरोप में पिता- पुत्र समेत 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। संदीप सिंह निवासी सैदोगाजी ने बताया कि 20 दिसंबर को रात 8 बजे अपने खेत से घर जा रहा था। जब गांव के पास पहुंचा तो जोबन सिंह, गुरमेज ने अपने 2 साथियों के साथ तेजधार हथियार लेकर खड़े थे।
उन्होंने रास्ता रोककर कहा कि आज इसे हमारे मामलों में आने का मजा चखा देते हैं। आरोपियों ने उस पर और उसे बचाने आए भाई कुलदीप सिंह पर भी हमला कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।