धनबाद के टुंडी में सीएसपी संचालक से लूट
धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहलीडीह पंचायत के पियरसोला में स्थित एसबीआई सीएसपी संचालक बादल कुमार पांडुआ गांव के निवासी आज देर शाम को दो अपराधी ने बंदूक की नोंक पर सीएसपी संचालक से 70 हजार रुपए, मोबाइल फोन और लैपटॉप लूट लिए।
.
सीएसपी संचालक के मुताबिक दो लोग पैसे निकालने के बहाने आए। जब शक लगा तो उन्होंने उसे बोला कैश नहीं है। इसके बाद दोनों अपराधी उन्हें गाली देने लगे और देशी कट्टा सटाकर उसके पास कैश ले लिया। साथ में उनका मोबाइल और लैपटॉप भी ले गए।
मौके पर पैसा निकालने पहुंचे दुलाल महतो से मोबाइल फोन और उनके पॉकेट में रखे पैसे भी ले गए। निकलते वक्त अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की।