मंगलवार देर रात भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तानी को जवानों ने मार गिराया।
श्रीगंगानगर जिले के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर घुसपैठिए को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने मार गिराया। मंगलवार की देर रात साढ़े बारह बजे पाकिस्तानी भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। एसपी गौरव यादव ने बताया कि केसरीसिंहपुर इलाके के एक एक्स ग
.
घुसपैठिया भारतीय सीमा में पिलर की तरफ आने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान बीएसएफ जवानों ने उसे सचेत किया। फिर भी वह नहीं माना। इसके बाद जवानों ने उसे ढेर कर दिया। उसके पास कुछ पाकिस्तानी मुद्रा, सिगरेट का पैकेट और कुछ अन्य सामान मिला है।सेना और पुलिस जानकारी जुटाने में लगी
बॉर्डर पर मारे गए घुसपैठिए के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सेना और पुलिस के अफसरों के बीच लगातार बातचीत हो रही है। घुसपैठिए के पास से एक आईडी कार्ड मिला है, जिस पर उर्दू में कुछ लिखा है।
दस महीने पहले एक घुसपैठिया मारा गया था श्रीगंगानगर में 10 महीने पहले भी एक घुसपैठिया मारा गया था। वह रात 1 बजे पाकिस्तान सीमा से तार फेंसिंग लांघकर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। सुरक्षा बलों को हलचल दिखी तो उन्होंने पहले घुसपैठिए को चेतावनी दी। नहीं रुका तो उसे मार गिराया था। यह घटना सुंदरपुरा BOP यानी बॉर्डर की निगरानी के लिए पोस्ट के बफर जोन में हुई थी। बफर जोन के पास ये पूरा इलाका खेती का है।
10 महीने पहले भी श्रीगंगानगर के सुंदरपुरा BOP पर रात एक बजे एक घुसपैठिए को मार गिराया गया था।
अगस्त में बाड़मेर में पकड़ाया था घुसपैठिया इस साल अगस्त में बाड़मेर में भी एक घुसपैठिए को BSF ने पकड़ा था। बाड़मेर से लगती भारतीय सीमा में तारबंदी पार कर घुसपैठिया बॉर्डर से 15 किलोमीटर अंदर सेड़वा के झड़पा गांव तक पहुंच गया था। ग्रामीणों की सूचना पर बीएसएफ और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की थी। घुसपैठिए का नाम जग्सी कोहली था। वह हाकली खारोड़ा, थारपारकर, पाकिस्तान का रहने वाला था। थार पारकर जाने के लिए लोगों से बस के बारे में पूछ रहा था।
घुसपैठिए पकड़े जाने की ये खबरें भी पढ़िए…
बाड़मेर में पाक घुसपैठिया पकड़ा, 15KM अंदर तक घुसा:मोबाइल और डायरी मिली; थार पारकर जाने के लिए बस का पता पूछ रहा था राजस्थान में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने अगस्त में एक घुसपैठिए को पकड़ा था। बाड़मेर से लगती भारतीय सीमा में तारबंदी पार कर घुसपैठिया बॉर्डर से 15 किलोमीटर अंदर सेड़वा के झड़पा गांव तक पहुंच गया था। पूरी खबर पढ़िए…
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर घुसपैठिए को मारी गोली:रात 1 बजे राजस्थान में घुस रहा था, चेतावनी के बाद भी नहीं रुका तो फायर कर दिया भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF ने मार्च में एक घुसपैठिए को मार गिराया था। वह पाकिस्तान से भारत सीमा में आने की कोशिश कर रहा था। उसे भारतीय सीमा में घुसते हुए BSF के जवानों ने देखा तो उसे मना किया। पूरी खबर पढ़िए…