सीहोर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई।
सीहोर में अटल चौक पर बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौक पर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया।
.
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अरोड़ा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमारे देश की शान है। उनके जन्मदिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के साथ जसपाल अरोरा भी मौजूद रहे।
हर साल भारतीय जनता पार्टी के सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर अटल चौक कार्यक्रम का आयोजित करते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहते हैं।