Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeबिहारगोराडीह और सुल्तानगंज में एयरपोर्ट बनाने पर पेंच: सम्राट चौधरी पर...

गोराडीह और सुल्तानगंज में एयरपोर्ट बनाने पर पेंच: सम्राट चौधरी पर भड़के अजित शर्मा, कहा- उनको भागलपुर से लगाव नहीं; अजय मंडल ने भी घेरा – Bhagalpur News


भागलपुर में गोराडीह और सुल्तानगंज में एयरपोर्ट को लेकर जमीन चयन करने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भागलपुर में बीते दिनों कहा था कि एयरपोर्ट दोनों जगह में से कहां बनेगा, यह मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे। फिलहाल पुराने एयरपोर्ट से 20 सीटर विमान सेवा

.

उन्हें आप याद दिलाएं कि जब उन्हें वोट लेना था, क्या कह रहे थे। अब वोट लेने के बाद क्या कह रहे हैं। गोराडीह एयरपोर्ट का बनना यहां के लिए हर मायने में बेहतर है। हम मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। उनसे मिलकर भी बात की है।

जदयू सांसद अजय मंडल।

हवाई सेवा की है दरकार

कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने कहा कि सम्राट चौधरी को भागलपुर से लगाव नहीं है। इसलिए 20 सीटर की बात करते हैं। एयरपोर्ट गोराडीह या सुल्तानगंज जहां बने न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बने। केंद्र सरकार भी एयरपोर्ट बनने के पक्ष में है। यहां हवाई की जरूरत सिल्क उद्योग को बढ़ावा देने के लिए है। जर्दालु आम पर्यटन समेत अन्य चीजों को लेकर हवाई सेवा की दरकार है।

गोराडीह में एयरपोर्ट के लिए 620 एकड़ जमीन तो सुल्तानगंज में 855 एकड़ जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट सौंपा गया है। इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा था कि गोराडीह में न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा पुराने हवाई अड्डा में कॉलोनी बसायेंगे।

कांग्रेस विधायक अजित शर्मा।

कांग्रेस विधायक अजित शर्मा।

इसके बाद पटना में उन्होंने सुल्तानगंज में एयरपोर्ट बनने की बात कही, फिर बीते दिनों भागलपुर महोत्सव में बड़े एयरपोर्ट पर बाद में निर्णय लिया। इससे पहले पुराने एयरपोर्ट से 20 सीटर विमान सेवा शुरू करने की बात कही है। पिछले 20 साल में जनता ने सौ मर्तबा एयरपोर्ट बनने की बात सुनी है, वादे सुने हैं, लेकिन आज तक इस दिशा में पूरी तरह से सार्थक प्रयास नहीं हो सका है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular