वाराणसी में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। बूथ से लेकर मंडल तक, महानगर से लेकर जिले तक हर स्तर पर भाजपा ने भारत रत्न को श्रद्धांजलि दी। क्षेत्रीय कार्यालय और गैर सरकारी संस्थाओं में भी पू
.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी वाराणसी में विभिन्न कार्यक्रमों में भारत रत्न अटल बिहारी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं, महानगर की ओर से आयोजित संगोष्ठी में शिरकत करेंगे। डिप्टी सीएम भाजपा की ओर से आयोजित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा, भाजपा दक्षिणी विधायक डा. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। DAV स्नातकोत्तर महाविद्यालय सभागार में कवि सम्मेलन शाम को होगा, जिसमें पूर्वांचल के प्रख्यात कवि शिरकत करेंगे।
बुधवार को भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में रोहनिया स्थित कार्यालय में पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई।