लुधियाना में संत सीचेवाला बुड्ढा नाले को देखने जाते हुए
पर्यावरणविद, राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाला आज लुधियाना पहुंचे, बुड्डा नाले का दौरा कर वहां फैली गंदगी को देखकर दुख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने बुड्डा नाले की सफाई को लेकर सरकार व सिस्टम को भी जमकर कोसा। संत सीचेवाल ने कहा कि वह बुड्डा नाले
.
संत सीचेवाल ने कहा कि हम ना तो लुधियाना की इंडस्ट्री बंद कर सकते हैं, ना ही लोगों बीमार कर सकते हैं, ये तो प्रशासन की नालायकी है जो अभी तक इस नाले की सफाई करवाने में नाकाम रहे हैं।
लुधियाना में बुड्ढा नाला पहुंचे संत सीचेवाल
650 करोड़ आए, लेकिन नहीं हुई सफाई
संत सीचेवाल ने कहा कि 650 करोड़ रूपए बुड्डा नाले की सफाई बाबत सरकार की ओर से जारी किए, लेकिन सारे पैसे खर्च होने के बावजूद काम अधूरा है। ये मिस मैनेजमेंट कारण ही हुआ है। उन्होंने कहा कि पंप स्टेशन भी लुधियाना लगना था वह भी अभी तक नहीं लग पाया।
मीडिया से बात करते संत सीचेवाल
ट्रीटमेंट प्लांट तक नहीं पहुंच पा रहा पानी
संत सीचेवाल ने कहा कि लुधियाना में ट्रीटमेंट प्लांट तो लगा है, लेकिन उस प्लांट तक पानी ही नहीं पहुंच पा रहा, जिस कारण नाले में गंदा पानी आ रहा है और लोग भी बीमार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।