Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeहरियाणानारनौल सुसाइड केस में फाइनेंसर गिरफ्तार: पुलिसकर्मी का बेटा फरार, पंजाबी...

नारनौल सुसाइड केस में फाइनेंसर गिरफ्तार: पुलिसकर्मी का बेटा फरार, पंजाबी फैमिली ने की थी आत्महत्या, 4 की हुई मौत – Narnaul News



नारनौल में 2 दिन पहले एक पंजाबी फैमिली द्वारा किए गए सुसाइड मामले में पुलिस ने एक आरोपी फाइनेंसर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेगी। इसके बाद आत्महत्या करने के कारणों का भी पता चल सकता है। वहीं इस मामले में दूसरा आरोपी पुलिसकर्मी क

.

फाइनेंसर से तंग आकर एक पंजाबी फैमिली ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके चलते मौके पर ही रूपेंद्र कौर और उसके बेटे शानदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं परिवार के मुखिया आशीष ग्रोवर ने पीजीआइएमएस में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। एक दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद बड़े बेटे गगनदीप की भी मौत हो गई थी।

सुसाइड नोट में दो को बनाया गया था आरोपी मरने से पहले पंजाबी फैमिली ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमें उन्होंने एक पुलिसकर्मी के बेटे अक्षय और सोमवीर नामक व्यक्ति को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। सुसाइड नोट में लिखा था कि उन्होंने दोनों फाइनेंसरों से 60 हजार रुपए उधार लिए थे। इन फाइनेंसरों ने उस 60 हजार रुपए को 15 लाख रुपए बना दिए थे।

वही फाइनेंसर बार-बार उन पर रुपए लौटाने और जनवरी तक नहीं लौटने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। इस बारे में इस मामले के आईओ बाबूलाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी सोमवीर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी अक्षय की तलाश की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular