Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeदेशनैनीताल में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस: एक बच्चे...

नैनीताल में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस: एक बच्चे समेत 4 की मौत, 24 घायल; कार को बचाने में हुआ हादसा – Dehradun News


नैनीताल के भीमताल इलाके के वोहरा कुन में बस हादसा हुआ।

उत्तराखंड के नैनीताल में बुधवार दोपहर डेढ़ बजे यात्रियों से भरी बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 24 लोग घायल हैं।

.

मरने वालों में एक बच्चा, दो महिला और एक पुरुष हैं। सभी 24 घायलों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ड्राइवर समेत 12 की हालत गंभीर है।

यह बस सुबह करीब 5 बजे पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई थी। नैनीताल के भीमताल इलाके के वोहरा कुन में दोपहर के वक्त हादसा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉन्ग साइड से आ रही अल्टो को बचाने के चक्कर में बस खाई में गिर गई।

जानकारी मिलने के बाद SDRF, फायर डिपार्टमेंट, लोकल टीम और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। घायलों को रस्सी और कंधे पर रखकर सड़क पर लाया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है।

हादसे की 3 तस्वीरें…

घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है।

हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।

हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।

हादसे के बाद लोग खाई में इस तरह से घायल अवस्था में पड़े मिले।

हादसे के बाद लोग खाई में इस तरह से घायल अवस्था में पड़े मिले।

घायलों को हल्द्वानी भेजा जा रहा घायलों को खाई से निकाल कर हल्द्वानी भेजा जा रहा है। जहां उनके उपचार की अलग व्यवस्था की गई है। सभी घायलों को अस्पताल भेजने के लिए कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। खड़ी चढ़ाई होने से घायलों को लाने में परेशानी हो रही है।

हादसे के बाद CM पुष्कर धामी ने X पर लिखा- भीमताल के पास बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का सूचना दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्य के आदेश दिए गए हैं। बाबा केदारनाथ से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। रेस्क्यू अभियान को और तेज करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

SDRF की टीम स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।

SDRF की टीम स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।

4 नवंबर को अल्मोड़ा में हुआ था हादसा इसी साल 4 नवंबर को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी बड़ा बस हादसा हुआ था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी। एक प्राइवेट बस अल्मोड़ा के मार्चुला के पास खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 36 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं दो लोगों की बाद में उपचार के दौरान मौत हुई थी।

एक दिन पहले पुंछ में खाई में गिरी आर्मी वैन, 5 जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। वैन में 18 जवान सवार थे। इनमें से 5 की मौत हो गई। वहीं, 13 घायल हुए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है।

सेना ने बताया कि काफिले में 6 गाड़ियां थी, जो पुंछ जिले के पास ऑपरेशनल ट्रैक से होते हुए बनोई इलाके की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान एक वाहन के ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से वैन खाई में गिर गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular