Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeहरियाणाकुरूक्षेत्र में नशा तस्कर गिरफ्तार: दिल्ली से हेरोइन लाकर बेचता था,...

कुरूक्षेत्र में नशा तस्कर गिरफ्तार: दिल्ली से हेरोइन लाकर बेचता था, बदमाश अंबाला कैंट का रहने वाला – shahbad (kurukshetra) News



कुरूक्षेत्र में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लवकेश निवासी मोहल्ला सत्यानगर शाहबाद हाल डिफेंस कॉलोनी अंबाला कैंट के तौर हुई है।

.

पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र वरुण सिंगला के दिशा निर्देश में काम करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को उप निरीक्षक महेंद्र सिंह की टीम गश्त के दौरान नजदीक लाडवा चौंक शाहबाद पर मौजूद था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लवकेश हेरोइन बेचने का काम करता है।

वह आज भी दिल्ली से काफी मात्रा में हेरोइन लेकर नेशनल हाईवे 44 रतनगढ़ से नीचे उतरकर शाहाबाद की तरफ पैदल जाएगा। जिसकी सूचना पुलिस ने उच्च अधिकारी को देकर गांव रतनगढ़ के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस ने सामने की तरफ से एक व्यक्ति को आते हुए देखा। जिसको शक के आधार पर रोक कर उसका नाम पता पूछा और तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 39.75 ग्राम हीरोइन बरामद हुई। पुलिस ने हेरोइन को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना शाहाबाद में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular