Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeमध्य प्रदेशश्री गुजराती समाज इंग्लिश मीडियम स्कूल इंदौर में आनंद मेला: गीत-गजलों...

श्री गुजराती समाज इंग्लिश मीडियम स्कूल इंदौर में आनंद मेला: गीत-गजलों की शानदार प्रस्तुतियां हुईं, रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने भी दिखाई प्रतिभा – Indore News


विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के मनोरंजन हेतु श्री गुजराती समाज अजमेरा मुकेश नेमीचंदभाई इंग्लिश मीडियम स्कूल इन्दौर में आनंद मेला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रांगण में विशेष अतिथि कपिल खादीवाला सुपर मॉडल एवं बॉलीवुड एक्टर, विनीत शुक्ला

.

विशेष अतिथि कपिल खादीवाला ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलना आवश्यक है। इस अवसर पर पंकजभाई संघवी मानद महामंत्री एवं अध्यक्ष – बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज गुजराती समाज एवं समाज के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति थे। विशेष अतिथि कपिल पुरोहित ने गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। विनीत शुक्ला ने जगजीत सिंह की गजलें गाकर श्रोताओं को खुश कर दिया ।

मंच पर उपस्थित अतिथि एवं स्कूल के पदाधिकारी

आनंद मेले के गेम्स जोन एवं फूड जोन में अनेक स्टॉल लगाए गए। सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस मेले में मिकी माउस, बग्गी, झूले तथा पालकों हेतु तम्बोला, लकी ड्रॉ एवं विभिन्न अन्य गेम्स का समावेश किया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक प्रस्तुतियां दी गईं।

इस अवसर पर आशा पुजारा, नैना बेन गणात्रा, संध्या गोहिल, योगिता पिठाडिया, रिंकु चौहान, हिमांशी चौहान, राजश्री बेन शाह एवं हीनाबेन शाह जज के रूप में उपस्थित रहीं। विजेता स्टॉल होल्डर को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा सिसोदिया एवं सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

समारोह का संचालन एवं आभार विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने किया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular