मोहाली के फेज-7 में एक घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए चांदी के गहने, नकदी और अन्य सामान बरामद किया है। मामला थाना मटौर में दर्ज किया गया था।
.
पुलिस को हरदविंदर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 16 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे वह और उसकी पत्नी घर से ड्यूटी पर गए थे। शाम को जब उनकी पत्नी घर लौटी तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी भी टूटी हुई थी और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान गायब था।
चोर पीछे की दीवार फांदकर घर में घुसे और चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने 19 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर एक नाबालिग को नामजद किया। इसके बाद 20 दिसंबर को आरोपी आशीष पाशी को मोहाली के फेस-10 में मानव मंगल स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पूछताछ के दौरान संजय नाम के दूसरे आरोपी को भी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 19 दिसंबर को दिन के समय मोहाली के फेज-7 में कोठी नंबर 2687 का गेट तोड़कर चोरी की थी।