टक्कर में गाड़ी एकदम उल्टी हो गई।
गुना में पदस्थ एक तहसीलदार की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। अनाज से भरे एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और ट्रक गाड़ी पर ही पलट गया। इसमें तहसीलदार, RI और एक पटवारी घायल हो गए। तहसीलदार बाकी लोगों के साथ जमीनी विवाद के एक मामले का निराकरण करने गए थे
.
मिली जानकारी के अनुसार गुना तहसील में पदस्थ नयन तहसीलदार अनुराग जैन पगारा इलाके में जमीन का एक विवाद सुलझाने के लिए गए हुए थे। उनके साथ आरआई कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी भी गए हुए थे। बुधवार शाम करीब 5:30 बजे वह काम खत्म कर वापस गुना आ रहे थे।
तभी शहर से 10 किलोमीटर दूर मावन के पास उनकी गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। सामने से आ रहे एक ट्रक ने पहले उनकी कार को टक्कर मारी और फिर गाड़ी पर ही पलट गया। टक्कर से गाड़ी भी एकदम उल्टी हो गई। वहीं ट्रक में भरी मक्के की बोरियां भी गाड़ी के ऊपर गिर गईं। तहसीलदार सहित सभी लोग गाड़ी में ही दब गए। ग्रामीणों ने बमुश्किल उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया।
तहसीलदार को CT स्कैन के लिए ले जाते हुए।
तहसीलदार अनुराग जैन के सिर में चोट आई है। उनके सिर का CT स्कैन कराया जा रहा है। कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह, जिला पंचायत CEO प्रथम कौशिक, SDM शिवानी पांडे, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा भी अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की डॉक्टरों से जानकारी ली।