श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र के सेमगढ़ा सांधी नाले के पास बीते 8 दिसम्बर को एक अज्ञात महिला का नाले में शव बरामद हुआ था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और आरोपी की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल भी बरामद कर लिय
.
पूछताछ में विजय ने बताया कि उसके और मृतका के बीच प्रेम संबंध थे। इसके चलते परिवार में आए दिन कलह होती थी। पर मृतका उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी। पारिवारिक कलह के चलते ही उसने महिला की हत्या की योजना बनाई थी। विजय ने बताया कि 9 दिसंबर को ही वह महिला को अपने साथ मोटरसाइकिल पर सेमगढ़ा ले गया। जहां हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया।
बता दें कि शुरुआत में मृतका की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन 10 दिसंबर को मदारा निवासी सुरेंद्र यादव ने मृतका की पहचान अपनी पत्नी के रूप में की थी। सुरेंद्र की तहरीर पर इकौना पुलिस ने बाबू उर्फ विजय पासवान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।