Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeपंजाबपंजाब के गीतकार से मांगी फिरौती: जान से मारने की धमकी,...

पंजाब के गीतकार से मांगी फिरौती: जान से मारने की धमकी, दिलजीत दोसांझ गाते हैं गीत, पुलिस ने अरेस्ट किया टीचर – Mansa News



लॉन्ग लाची गीत और रानी तत पुस्तक लिखने वाले और राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले मशहूर गीतकार हरमनजीत सिंह ख्याला से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। गीतकार को धमकी मिलने के बाद मानसा की थाना सदर पुलिस ने गीतकार की शिकायत पर मामला दर्ज

.

मानसा के डीएसपी बूटा सिंह गिल ने बताया कि, गीतकार हरमनजीत सिंह द्वारा पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि उन्हें 5 लाख की फिरौती मांगने का एक पत्र मिला है और फिरौती न देने की सूरत पर उन्हें जान से मार देने की धमकी भी मिली है। जिस पर मानसा की सदर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के बाद एक टीचर को गिरफ्तार किया है जिस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि, गीतकार हरमनजीत सिंह मानसा जिले के गांव कोटललू में बतौर अध्यापक तैनात हैं। जिनके द्वारा लिखे गए ज्यादतर गीत सिंगर दिलजीत दोसांझ द्वारा गाए गए हैं। कई पंजाबी फिल्मों में हरमनजीत के गीत शामिल हैं और उन्हें रानी तत किताब के राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular