मधुबनी में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त देखरेख में प्रोग्राम हुआ।
.
आयोजन के अवसर पर बीआर आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के राजनीतिशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष, विनोद चंद्र झा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, के राजनीतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष, मुनेश्वर यादव सहित अन्य लोग पहुंचे। इन्होंने अटल के व्यक्तित्व और विभिन्न आयामों पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रोफेसर मुनेश्वर यादव ने कहा कि अटल जैसे ऐसे नेता हुए हैं, जिन्होंने इतिहास की धारा मोड़ दी हो। 13 दिन और 13 महीने के बाद पूरे 5 साल के लिए प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करना चुनौतीपूर्ण कार्य था।
अटल बिहारी के व्यापार, तकनीक और कनेक्टिविटी के बल पर देश के उत्थान में कार्य को याद किया गया।