Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ10 लाख की लॉटरी का झांसा देकर ठगे 1.96 लाख: खैरागढ़...

10 लाख की लॉटरी का झांसा देकर ठगे 1.96 लाख: खैरागढ़ पुलिस ने आरोपी को झांसी से पकड़ा, भेजा गया जेल – Khairagarh News



आपकी 10 लाख की लॉटरी लग गई है! यदि आपके फोन पर ऐसा कॉल आए तो संभल जाएं, क्योंकि यही झांसा देकर एक शातिर ठग ने खैरागढ़ के एक युवक से लगभग दो लाख रुपए उड़ा लिए। लेकिन ठग की चालाकी इस बार काम नहीं आई। खैरागढ़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवा

.

मड़ौदा गांव के किरण कुमार साहू को एक अज्ञात शख्स ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर और दिल्ली स्थित “केवाईसी हेड ऑफिस” का अधिकारी बताते हुए फोन किया। उसने कहा, ‘आपका मोबाइल नंबर 10 लाख की लॉटरी में चयनित हुआ है।’ यह सुनकर प्रार्थी उत्साहित हो गया। इसके बाद प्रोसेसिंग फीस, फाइल चार्ज और अन्य शुल्क के नाम पर उससे धीरे-धीरे 1,96,700 रुपए वसूल लिए गए।

जबकि लॉटरी का झांसा महज एक धोखा था। जब प्रार्थी को ठगी का अहसास हुआ, तो उसने खैरागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई।

खैरागढ़ पुलिस का ‘ऑपरेशन झांसी’

साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन झांसी में ट्रेस की गई। खैरागढ़ थाना प्रभारी और साइबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई, जिसने झांसी पहुंचकर आरोपी राधा कृष्ण यादव उर्फ राधे (23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह खुद को बैंक अधिकारी और केवाईसी विभाग का अफसर बताकर लोगों को ठगता था। वह “लॉटरी” जैसे झूठे लालच देकर उनसे पैसे जमा करवाता था। इस बार उसने मड़ौदा के युवक से 1.96 लाख रुपए ठगे।

पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 468, 471 और 201 के तहत गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular