कांकेर जिला के ग्राम कंडेल के पास गुरुवार सुबह करीब 8 बजे रायपुर से आ रही टूरिस्ट बस और पिकअप वाहन की आमने-सामने के टक्कर हो गई।। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखचे उड़ गए। वहीं बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में किसी
.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर चारामा पुलिस ने सड़क बहाल कराते हुए अपनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी। बताया जा रहा है की टूरिस्ट बस में बस्तर भ्रमण से वापस लौट रहे छात्र सवार थे। बस चालक ने बताया कि वे बेमेतरा से बस्तर घूमने गए थे और वापसी के दौरान यह दुर्घटना हुई। टक्कर में किसी को चोट नहीं आई।