आज का पंचांग, 26 दिसंबर 2024: आज पावन पवित्र पौष माह कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि, स्वाति नक्षत्र, सुकर्मा योग, बव करण, गुरुवार दिन और दक्षिण दिशाशूल है. आज सफला एकादशी का व्रत और भगवान विष्णु की आराधना का दिन है. यह व्रत सनातन धर्म के लोगों के लिए महत्वपूर्ण होता है. सनातन शास्त्रों में निहित है कि सफला एकादशी का व्रत करने से साधक को बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही जन्म-जन्मांतर में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है. अतः साधक श्रद्धा भाव से लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करते हैं. अगर आप भी भगवान विष्णु की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो उत्पन्ना एकादशी पर भक्ति भाव से लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करें. आइए पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, द्विपुष्कर योग, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
सफला एकादशी 2024 तारीख
पंचांग के अनुसार, इस साल पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 25 दिसंबर बुधवार को रात 10 बजकर 29 मिनट से शुरू होगी. इस तिथि का समापन 26 दिसंबर को देर रात 12 बजकर 43 मिनट पर होगा. उदयातिथि के आधार पर इस साल की अंतिम एकादशी यानी सफला एकादशी 26 दिसंबर गुरुवार को होगी.
आज का पंचांग, 26 नवंबर 2024
आज की तिथि- एकादशी – 12:46 ए एम तक, फिर द्वादशी
आज का नक्षत्र- स्वाति – 06:10 पी एम तक
आज का करण- बव – 11:42 ए एम तक, बालव – 12:46 ए एम तक
आज का योग- सुकर्मा – 10:22 पी एम तक
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- तुला
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:12 ए एम
सूर्यास्त- 05:31 पी एम
चन्द्रोदय- 03:47 ए एम, 27 दिसंबर
चन्द्रास्त- 01:50 ए एम
ऋतु- शिशुर
आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: 12:01 पी एम से 12:42 पी एम तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त: 10:38:41 से 11:20:00 तक, 14:46:34 से 15:27:53 तक
कुलिक: 10:38:41 से 11:20:00 तक
कंटक: 14:46:34 से 15:27:53 तक
राहु काल: 13:39:26 से 14:56:54 तक
कालवेला/अर्द्धयाम: 16:09:12 से 16:50:31 तक
यमघण्ट: 07:53:25 से 08:34:44 तक
यमगण्ड: 07:12:07 से 08:29:34 तक
गुलिक काल: 09:47:02 से 11:04:30 तक
दिशाशूल: दक्षिण
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: कुंभ में कहां से आते हैं लाखों नागा साधू? मेला समाप्ति पर कहां हो जाते अदृश्य, जानें इनसे जुड़ी बातें
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: अगर महाकुंभ न जाएं तो कैसे मिलेगा पुण्य? घर बैठे ही करें ये 3 उपाय, स्नान का मिल जाएगा लाभ!
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 06:31 IST