Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeमध्य प्रदेशराऊ फ्लायओवर: दूसरी भुजा से भी ट्रैफिक शुरू - Indore News

राऊ फ्लायओवर: दूसरी भुजा से भी ट्रैफिक शुरू – Indore News



बायपास के राऊ फ्लायओवर की दूसरी भुजा से भी गुरुवार को ट्रैफिक शुरू कर दिया गया। अब देवास तरफ से राऊ जाने वाले और वहां से आने वाले सभी वाहन ब्रिज के ऊपर से गुजर रहे हैं। वहीं पीथमपुर तरफ और इंदौर शहर में राजेंद्र नगर तरफ आने-जाने वाले वाहनों के लिए न

.

प्रोजेक्ट से जुड़े राजेश मिश्रा ने बताया कि ब्रिज के ऊपर इलेक्ट्रिक पोल, बिजली का कनेक्शन, नीचे तरफ रोटरी और प्लांटेशन सहित सौंदर्यीकरण किया गया है। यहां पिछले महीनों में पौधारोपण भी किया गया था। ब्रिज बनने से पहले और निर्माण के दौरान यहां बहुत लंबा जाम लगता था और सड़क की हालत भी खराब हो गई थी।

अब नीचे की सड़क पर भी डामरीकरण कर दिया है, जिससे यहां से गुजरने वाले लगभग एक लाख वाहनों को राहत मिली है। मालूम हो, 21 दिसंबर को ब्रिज की पहली भुजा शुरू हुई थी।

1.2 किलोमीटर है लंबाई : इस फ्लायओवर का काम जनवरी 2022 में स्वीकृत हुआ था। उसके बाद जून 2022 में साइट पर काम शुरू हुआ। काम पूरा करने की सबसे शुरुआती डेडलाइन सितंबर 2023 की थी। काम 16 महीने देरी से पूरा हुआ है। 1.2 किलोमीटर का फ्लायओवर 43 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular