.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के माधव सभागार में वीर बाल दिवस समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी युवा मोर्चा पश्चिमी सिंहभूम, जिला इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी थे। इस अवसर पर शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं के बीच बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह से संबंधित चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी अमर बलिदानियों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर किया गया। डॉक्टर गोस्वामी ने कहा कि देश एवं धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह तथा बाबा फतेह सिंह ने अपना बलिदान दिया। समारोह को संजय पांडेय, जेबी तुबिद, चन्द्रमोहन तियू तथा प्रधानाचार्य अरविन्द पांडेय ने भी संबोधित किया।
चित्रांकन प्रतियोगिता में 108 भाई-बहनों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता को दो ग्रुपों में बांट कर संपन्न कराया गया। ग्रुप “ए” में कक्षा 4,5,6 के बच्चे शामिल थे। जिसमें प्रथम अलीशा चांपिया, द्वितीय कार्तिक कुमार, तृतीय नीतेश कुमार, चतुर्थ-सांत्वना पुरस्कार-अनन्य सिंह को मिला। वहीं ग्रुप “बी’ में कक्षा 7,8,9 के बच्चे शामिल थे। जिसमें प्रथम-दिशा केसरी, द्वितीय-शांति सलोनी चाकी, तृतीय -सुनैना कुमारी, सांत्वना पुरस्कार-संध्या हेंब्रम को मिला।