Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeझारखंडउग्रवादियों ने वार्ड सदस्य का सिर और दोनों पैर काटा: पुल...

उग्रवादियों ने वार्ड सदस्य का सिर और दोनों पैर काटा: पुल निर्माण कार्य में कर रहे थे मुंशी का काम, पर्चा फेंककर हत्या की ली जिम्मेवारी – latehar News


हत्या की जिम्मेवारी झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोर्चा के प्रदीप गंझू ने पर्चा फेंक कर ली है।

लातेहार में सदर प्रखंड के भूसूर पंचायत स्थित वार्ड 9 सदस्य बाल गोविंद प्रसाद (55) की उग्रवादियों ने बीती रात कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई। उग्रवादियों ने बाल गोविंद का सिर और दोनों पैर काट दिया। वो ग्रामीण कार्य विभाग से 14 करोड़ की लागत से गुरु

.

कंस्ट्रक्शन का काम चतरा के नीलम एंटरप्राइजेज द्वारा कराया जा रहा था। हत्या की जिम्मेवारी झारखंड संघर्ष जन मुक्ति मोर्चा के प्रदीप गंझू ने पर्चा फेंक कर ली है। पर्चा में लिखा है कि ठेकेदार ने मजबूर किया। इसलिए घटना को अंजाम दिया गया है।

बाल गोविंद प्रसाद

हथियार लेकर 5 से 6 लोग आए थे साइट पर

इधर, घटनास्थल पर मौजूद मजदूर नागेश्वर खरवार ने बताया कि पुल निर्माण में हम लोग दो-तीन दिन पहले ही आए थे। बीती रात सभी खाना खाकर सो रहे थे। इसी दौरान 5 से 6 की संख्या में हथियार बंद लोग आए और दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद मेरा मोबाइल लूट लिया। शोर सुनकर निर्माण कार्य में मुंशी के रूप में कार्य कर रहे बाल गोविंद बाहर निकले और टॉर्च जलाया।

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।

शव के हाथ बंधे मिले

इसी दौरान उग्रवादियों ने बाल गोविंद को पकड़ लिया और कुछ दूर ले जाकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद लोगों ने बाल गोविंद के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन पहुंचे तो देखा बाल गोविंद का हाथ बंधा हुआ है। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

लेवी के लिए आता था कॉल इधर, मृतक के बेटे प्रदीप साव ने कहा कि लेवी के लिए पापा के पास कॉल आता था। उन्होंने कहा कि मेरे पिता की हत्या उग्रवादियों ने की है। इसका जिम्मेवार ठेकेदार है। उन्होंने जिला प्रशासन से नौकरी और मुआवजे की मांग की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular