Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeछत्तीसगढNH130 पर खड़ी ट्रेलर से टकराई ट्रक, चालक की मौत: अंबिकापुर-बिलासपुर...

NH130 पर खड़ी ट्रेलर से टकराई ट्रक, चालक की मौत: अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग पर देर रात हादसा, दो घंटे तक बंद रहा हाइवे – Ambikapur (Surguja) News


नेशनल हाइवे पर ट्रेलर से टकराई ट्रक

नेशनल हाइवे 130, अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्यमार्ग में बीती रात तेज रफ्तार ट्रक सड़क में खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी। ट्रक के केबिन में फंसे चालक को निकालने के लिए पुलिस ने रात में रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया, तब

.

जानकारी के मुताबिक, एनएच 130 पर सोनतराई और डूमरडीह के बीच में बीती रात ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 वाई 6404 ब्रेक फेल हो जाने के कारण खड़ी थी। रात करीब 11.30 बजे अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रहा ट्रक सीजी 15 डीएक्स 2154 सड़क पर खड़े ट्रेलर के पीछे जा घुसा। तेज रफ्तार में हुई टक्कर में ट्रक का केबिन पूरी तरह से दब गया और ट्रक का चालक केबिन में फंस गया।

ट्रक के चालक की दबने से हो गई मौत

दो घंटे तक रेस्क्यू, बंद रहा NH घटना की सूचना मिलने पर उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। उदयपुर से लोग भी हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच गए। ट्रक के केबिन में फंसे चालक को निकालने के लिए पुलिस ने दो जेसीबी की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया।

दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन से चालक को निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने रात 2 बजे शव को उदयपुर मर्च्युरी भेजा, जहां चालक के शव को रखा गया है।

हाइवे पर हादसे के बाद रेस्क्यू अभियान के कारण दो घंटे तक अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग बंद रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम में अंबिकापुर से बिलासपुर एवं रायपुर के लिए चलने वाली यात्री बसें फंस गईं। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान खत्म होने के बाद हाइवे पर आवागमन शुरू कराया।

बीच सड़क पर खड़ी थी ट्रेलर, FIR दर्ज उदयपुर पुलिस ने मामले में ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। ब्रेक फेल होने के कारण ट्रेलर के चालक ने ट्रेलर को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया था, जिसके कारण हादसा हुआ।

नेशनल हाइवे में ट्रक एवं ट्रेलरों को बेतरतीब खड़ा करने के कारण पहले भी हादसे हो चुके हैं। उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular