राजगढ़ एसपी ने कार्य व्यवस्था में बदलाव करते हुए तीन थानों के प्रभार बदले है। शुक्रवार को जारी आदेश के मुताबिक कोतवाली सहित कुरावर और तलेन के थाना प्रभारी बदले गए है।
.
जानकारी के अनुसार राजगढ़ कोतवाली में पदस्थ टीआई वीरसिंह ठाकुर और तलेन थाने में पदस्थ टीआई रामसिंह परिहार को रक्षित लाईन हाजिर रहने के आदेश दिए है। जबकि तलेन में कुरावर टीआई मेहताब सिंह को और कुरावर में महिला थाना निरीक्षक संगीता शर्मा को भेजा गया है।
वहीं लम्बे समय से राजगढ़ में आमद दे चुके निरीक्षक उमाशंकर मुकाती को कोतवाली थाना इंचार्ज बनाया गया है। कार्य व्यवस्था में बदलाव करते हुए एसपी आदित्य मिश्रा ने प्रभार बदले है।